-डिप्टी सीएम सह वित्तमंत्री सुशील मोदी ने विस में दी यह सूचना

क्कन्ञ्जहृन्: डिप्टी सीएम एवं वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि सरकारी कर्मियों की नियुक्ति, प्रोन्नति से लेकर अन्य सभी जानकारी इलेक्ट्रानिक सर्विस बुक पर उपल?ध रहेगी। इसके लिए मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली(एचआरएमएस) तैयार की जा रही है। यह एक साल के अंदर बन जाएगी। वह प्रश्नकाल के दौरान समीर कुमार महासेठ के राजपत्रित कर्मचारियों के उपार्जित अवकाश से संबंधित एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। समीर कुमार महासेठ ने कहा कि उपार्जित अवकाश का उपभोग करने के बाद जब सरकारी कर्मी वापस लौटते हैं तो उनसे वित्त विभाग द्वारा अनुमान्यता प्रतिवेदन की मांग की जाती है।

छुट्टी अवधि में वेतन रहता है लंबित

इसकी स्वीकृति में बहुत विलंब होता है जिससे छुट्टी अवधि का वेतन लंबित रहता है.प्रभारी गृह मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न के जवाब में कहा कि महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बहुत बेहतर है। इसी कारण वहां 19 जनवरी, 2018 को तुरंत बम का पता लग गया था। उसे तत्काल निष्क्रिय भी कर दिया गया। उन्होंने कहा कि 2013 में हुए बम विस्फोट के बाद से ही वहां की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वह कुमार सर्वजीत के प्रश्न का जवाब दे रहे थे।