- विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी लिया भाग, आरती के आयोजन को सराहा

PATNA: गुरुवार को गंगा समग्र की ओर से दीघा के गंगा वैली पार्क में मां गंगा की आरती का शुभारंभ हुआ। श्रद्धालुओं की भीड़ और मां गंगा के जयकारे का मनोरम दृश्य सभी को मंत्रमुग्ध कर रहा था। आरती को जीवंत बनाने में काशी के पंडितों का भी योगदान रहा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर-पूर्व क्षेत्र बिहार-झारखंड के क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर ने कहा, गंगा को पवित्र और स्वच्छ रखना सभी देशवासियों का पहला कर्तव्य है। गंगा की पूजा तभी हो सकती है, जब वह स्वच्छ होंगी। ऐसे में लोगों की भूमिका अहम है। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने 'गंगा समग्र' के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा, ऐसे प्रयास हर जगह आरंभ करने की जरूरत है। इससे गंगा की स्वच्छता बनी रहे।

लोगों को अवेयर होने की जरूरत

कार्यक्रम की संयोजक शालिनी वैश्कियार ने कहा, गंगा को स्वच्छ बनाने को लेकर जन जागरुकता अभियान चलाने की जरूरत है। घाट पर हर पूर्णिमा के दिन आरती होगी। आने वाले दिनों में आठ जिलों से होकर बहने वाली गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए गंगा घाटों पर आरती आरंभ होगी। आरएसएस के क्षेत्र कार्यवाहक व गंगा समग्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन सिंह ने कहा, मां गंगा सिर्फ नदी नहीं, बल्कि ये हमारी आस्था के साथ आजीविका से भी जुड़ी हैं। किसानों की भूमि को उर्वरक बनाने में इनकी महत्ता है। अधिक से अधिक पौधरोपण और जैविक कृषि कर पर्यावरण को संतुलित बना सकते हैं। गंगा समग्र के क्षेत्र संयोजक रामाशंकर सिन्हा ने कहा, गंगा आरती के बहाने गंगा को स्वच्छ बनाने को लेकर सभी को दृढ़संकल्प के साथ काम करना होगा।