- शिक्षा विभाग ने जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को दिए निर्देश

क्कन्ञ्जहृन्: प्रदेश के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के नाम से लगे हरिजन शब्द हटाए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने नए सिरे से जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को ऐसे आदेश दिए हैं। निदेशक प्राथमिक शिक्षा अरविंद कुमार ने शिक्षा और कार्यक्रम पदाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि तकरीबन पांच साल पहले ही जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि राज्य के वैसे प्राथमिक और मध्य विद्यालय जिनके नाम के साथ हरिजन शब्द लगे हैं उन्हें हटाकर उनके स्थान पर अनुसूचित जाति शब्द लगाया जाए।

अनुसूचित जाति शब्द का प्रयोग

निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से मिली शिकायत का हवाला देकर कहा है कि मंत्रालय को लिखित शिकायत दी गई है कि अभी भी विद्यालय के नाम के साथ हरिजन शब्द का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने हरिजन प्राथमिक विद्यालय मरहथ का उदाहरण देते हुए कहा है कि निर्देश रहने के बाद भी स्कूल के नाम के साथ लगे हरिजन शब्द को क्यों नहीं हटाया गया, इसकी जांच करते हुए रिपोर्ट मुख्यालय को दी जाए। साथ ही अब भी जिन स्कूलों के नाम के साथ हरिजन शब्द का प्रयोग किया जा रहा है वहां से उक्त शब्द को हटाते हुए उसके स्थान पर अनुसूचित जाति शब्द का स्थाई रूप से प्रयोग किया जाए।