-विधान परिषद के उप सभापति हारुन रसीद ने दी जानकारी PATNA: बिहार विधान परिषद की कार्यवाही अब मोबाइल पर भी देखी जा सकेगी। उप सभापति हारुन रसीद ने मंगलवार को विधान परिषद में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सदन को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि सदन की कार्यवाही की वेबकास्टिंग आज से शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि सदस्यगण अपने मोबाइल पर ख्द्गढ्डष्ड्डह्यह्ल.द्दश्रक्.द्बठ्ठ/ढ्डद्बद्धड्डह्मक्द्बस्त्रद्धड्डठ्ठश्चड्डह्मद्बह्यद्धड्डस्त्र और ख्ख्ख्.ढ्डद्बद्धड्डह्मक्द्बस्त्रद्धड्डठ्ठश्चड्डह्मद्बह्यद्धड्डस्त्र.द्दश्रक्.द्बठ्ठ पर उपलब्ध लिंक पर सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। उप सभापति ने बताया कि इस पर उपलब्ध प्रसारण को अगले दिन भी इंटरनेट के माध्यम से लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल पर देखा जा सकेगा। कार्य स्थगन प्रस्ताव अस्वीकृत मंगलवार को भोजनावकाश के पूर्व सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राजद व कांग्रेस की ओर से अलग-अलग कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किए गए, जिसे उप सभापति ने कार्य संचालन नियमावली के प्रावधानों के तहत अस्वीकृत कर दिया।