-एसआईटी ने परिवार के आधे दर्जन सदस्यों को किया है गिरफ्तार

PATNA: बीएसएससी पर्चा लीक मामले में एसआईटी ने पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार के बाद अब उनके पिता राधा प्रसाद को अपने रडार पर लिया है। शनिवार की शाम एसआईटी ने हजारीबाग स्थित घर पर छापेमारी की। इसमें देर रात तक पूछताछ की गई। जानकारी के मुताबिक एसआइटी ने शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे हजारीबाग स्थित सुधीर कुमार के घर पर छापेमारी की थी। एसआईटी जब घर पर पहुंची तो सुधीर कुमार के पिता राधा प्रसाद ने ही दरवाजा खोला।

ये हो चुके हैं गिरफ्तार

उधर गिरफ्तारी के बाद सुधीर कुमार के भांजे आशीष कुमार को एसआईटी ने एक दिन के लिए रिमांड पर लिया था। इस दौरान उसने जानकारी दी थी कि परीक्षा के एक सप्ताह पहले नाना राधा प्रसाद ने हजारीबाग स्थित घर में क्वेश्चन पेपर दिया था। इसके बाद ही एसआईटी ने राधा प्रसाद से देर रात तक पूछताछ की। वहीं अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छापेमारी में एसआइटी को प्रश्नपत्र लीक मामले में किस तरह के साक्ष्य मिले हैं। एएसपी राकेश कुमार दूबे के नेतृत्व में एसआइटी की चार सदस्यीय टीम ने छापेमारी की। हजारीबाग के कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद झा और कोर्रा टीओपी प्रभारी पंकज दास शामिल थे। एसआईटी ने सुधीर कुमार के साथ परिवार के आधे दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। छोटे भाई प्रो.अवधेश कुमार, उसकी पत्‍‌नी मंजू देवी समेत भांजे आशीष व अरुण को गिरफ्तार कर चुकी है।