-इस वर्ष प्रशिक्षण पर गए हैं 467 शिक्षक, शेष को भी मिली अनुमति

क्कन्ञ्जहृन्: शिक्षा विभाग ने वैसे अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए सवैतनिक प्रशिक्षण की स्वीकृति दे दी है जो इस वर्ष किन्हीं कारणों से छूट गए थे। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। प्रदेश के अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए सवैतनिक अवकाश की योजना दो वर्ष पूर्व प्रारंभ की गई थी। इस वर्ष 1467 शिक्षकों का चयन सवैतनिक प्रशिक्षण के लिए किया गया। सरकारी आदेश जारी होने के बाद भी सरकार को बड़ी संख्या में प्रशिक्षित शिक्षकों के आवेदन मिले हैं जो सवैतनिक प्रशिक्षण पर जाना चाहते हैं। इस प्रस्तावों पर सम्यक विचार के बाद शिक्षा विभाग ने छूट गए शिक्षकों को भी सवैतनिक प्रशिक्षण पर जाने की अनुमति दे दी है।

अधिकारी से लेनी होगी अनुमति

आदेश में कहा गया है कि अप्रशिक्षित शिक्षक एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों में राज्य अथवा राज्य से बाहर प्रशिक्षण पर जा सकेंगे। इसके लिए नियुक्ति अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। शिक्षकों के प्रशिक्षण की जानकारी जिलों के कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा मुख्यालय को मुहैया कराएंगे इसके बाद उनके वेतन की राशि जारी की जाएगी।