- पटना में लाठी चार्ज पर बोले, बिहार में यह सब आम बात

GAYA/PATNA: कोर्ट में पत्नी से तलाक के लिए आवेदन देने के बाद से तनाव झेल रहे तेजप्रताप यादव बुखार से पीडि़त हैं। रविवार को रांची में पिता लालू प्रसाद से मिलकर पटना लौट रहे तेज प्रताप बोधगया में ही रुक गए। होटल में पहुंचने के बाद तलाक के मसले पर उन्होंने कोई बात नहीं की, पर पटना में राजद कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज को लेकर सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जहां पुलिस-पुलिस में डंडा चलता हो, वहां तो लाठी चार्ज आम बात है। वे रविवार की रात बोधगया में होटल पहुंचे। मीडिया से तलाक के मुद्दे पर कोई बात नहीं की। पटना में राजभवन मार्च के दौरान राजद कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज को लेकर कहा कि जहां पुलिस और पुलिस के बीच लाठी चल रही हो, वहां यह सब आम बात हो गई है।

थकावट के कारण बुखार

देर रात उनकी तबीयत खराब होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक मनोज कुमार देखने के लिए पहुंचे। डॉ। मनोज कुमार ने कहा कि थकावट के कारण बुखार है। उन्हें पेशाब में भी जलन है। दवा देते हुए आराम करने की सलाह दी गई है। बोधगया के राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने बताया कि तेजप्रताप लालू प्रसाद यादव से मिलकर पटना लौट रहे थे। थकावट के कारण बोधगया में रुक गए। उनकी तबीयत थोड़ी खराब है। सोमवार की सुबह विश्वदाय धरोहर महाबोधि मंदिर जाने की उम्मीद है।