क्कन्ञ्जहृन्: शहर में ट्रैफिक को स्मूथ करने के लिए तेरहर अंडरपास बनाए जाएंगे। इसका डिजाइन इस तरह तैयार किया जाएगा कि इससे वाहन भी आसानी से निकल पाए। इसके साथ ही गांधी मैदान से कृष्णा घाट के बीच गंगा पथ का जो हिस्सा एलिवेटेड है उसका एक लेग पीएमसीएच परिसर में राजेंद्र सर्जिकल के पीछे उतारने की योजना को भी मंजूरी दी गई है। इससे मरीज को ले जाने वाला वाहन अशोक राजपथ के जाम में फंसे बगैर पीएमसीएच परिसर पहुंच जाएगा। गंगा पथ के नीचे बनने वाले अंडरपास की संख्या को पथ निर्माण विभाग ने बढ़ा दिया है। पूर्व के प्रस्ताव के तहत दीघा से पटना सिटी के बीच गंगा पथ होते हुए गंगा घाट तक पहुंचने के लिए पांच अंडरपास का निर्माण कराया जाना था। अब इस अंडरपास की संख्या को बढ़ाकर तेरह किए जाने का निर्णय लिया गया है। पथ निर्माण विभाग की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। अब इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जा रहा है।