-राज्य में 631 कस्तूरबा विद्यालय, सुरक्षा संबंधी प्रस्ताव भेजा गया

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: सभी जिलों में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने अब महिला पुलिस को सौंपने का निर्देश दिया है। परिषद ने संबंधित प्रस्ताव सरकार को भेजा है। राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने बताया कि प्रदेश में 631 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था में महिला पुलिस बलों की तैनाती करने का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा गया है। दरअसल, हाल में सुपौल के कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ हुई मारपीट की घटना को परिषद ने गंभीरता से लिया है। इस घटना के मद्देनजर परिषद ने इन विद्यालयों में पढ़ने वाली करीब 50 हजार छात्राओं की सुरक्षा को और चुस्त-दुरुस्त करने का फैसला लिया है।

संविदा से भरे जाएंगे खाली पद

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में रिक्त पदों को संविदा पर भरने का निर्णय लिया है। परिषद ने जिलों के अफसरों को विद्यालयों में खाली पदों को तत्काल भरने का निर्देश भी दिया है। कई जिलों ने खाली पदों पर संविदा पर बहाली भी आरंभ कर दी है। ज्ञात हो कि इन विद्यालयों में 40 परसेंट पद खाली हैं। जिन पदों को संविदा से भरा जाएगा उनमें शिक्षिका सह वार्डन, रात्रि प्रहरी, आदेशपाल, लेखापाल, मुख्य रसोइया और सहायक रसोइया के पद शामिल हैं।