-नवंबर में पटना में आयोजित होगी राष्ट्रीय स्कूल खेल कूद प्रतियोगिता

क्कन्ञ्जहृन्: स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने राज्य सरकार को बिहार में राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है। राज्य सरकार ने इसे स्वीकृत कर लिया है। खेल प्रतियोगिता नवंबर में आयोजित होगी। शुक्रवार को मुख्यसचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रतियोगिता की तैयारियों और खिलाडि़यों के चयन को लेकर बैठक हुई। जिसमें फैसला हुआ है कि राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता के लिए प्रतिभा की खोज गांवों से होगी। हर हाल में सितंबर तक राज्य स्तर के खिलाडि़यों का चयन कर लिया जाए।

युवा विभाग को जिम्मा

मुख्य सचिव ने आयोजन का जिम्मा शिक्षा और कला संस्कृति एवं युवा विभाग को सौंपा है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को नोडल विभाग बनाया गया है। जिला स्तर पर अलग-अलग खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों में से कुछ का चयन कर उनके लिए पटना में विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था कराई जाए। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें खेल की बारीकी और तकनीकी से अवगत कराया जाए।