पटना (ब्यूरो)। आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना कुमार रवि के निदेश पर तीसरे दिन पटना शहर में अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाया गया। विभिन्न नगर निकायों में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस पर आयुक्त लगातार नजर रखे हुए हैं एवं नियमित समीक्षा कर रहे हैं।

प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल हैं।

जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार आज पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में नौ बजकर तीस मिनट पूर्वाह्न से तीन बजकर तीस मिनट अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। इनकम टैक्स गोलम्बर से विकास भवन तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया.आज इस अंचल में 84,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया

-सिटी अंचल में भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

पटना सिटी अंचल में दस बजे पूर्वाह्न से तीन बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहां चौक थाना गुरूद्वारा से चौक मोड़ होते हुए बाललीला हरिमंदिर गली तक अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान 30 अवैध बैनर,पोस्टर हटाया गया तथा टूटा-फूटा स्क्रैप जप्त किया गया। आज इस अंचल में 12,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

-चार घंटे चला अभियान

नगर परिषद, दानापुर में चार घंटा तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया.गोला रोड एवं गुरूद्वारा रोड में अतिक्रमण हटाया गया.अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान 35 अवैध बैनर,पोस्टर हटाया गया तथा बांस, बल्ला, ठेला एवं 05 गुमटी जप्त किया गया। अंचल में 5,000 जुर्माना वसूला गया।