-युवक की हालत गंभीर, पूर्णिया में चल रहा इलाज

KISHANGANJ: भारत-नेपाल बॉर्डर पर टेढ़ागाछ के फतेहपुर बॉर्डर आउट पोस्ट के पास सैटरडे की देर शाम को नेपाल आ‌र्म्ड फोर्स की फाय¨रग में फिर एक भारतीय जख्मी हो गया। घायल किसान का इलाज पूर्णिया में चल रहा है। उसकी हालत गंभीर है। ग्रामीणों के साथ झड़प के दौरान नेपाल आ‌र्म्ड फोर्स के द्वारा तीन राउंड फाय¨रग किए जाने की बात कही जा रही है। इस कारण सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। एसएसबी 12वीं बटालियन के कमांडेंट ललित कुमार समेत कई पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं।

मवेशी तस्कर समझ दबोचा

जानकारी के अनुसार खनियाबाद पंचायत के माफी टोला निवासी जितेंद्र कुमार सिंह(31), पिता सुरेंद्र प्रसाद सिंह बॉर्डर के समीप अपने खेत में काम कर रहे थे। धानरोपणी के बाद शाम को जब वे हल बैल लेकर घर लौटने लगे तो रास्ते से एक बैल वापस खेत की ओर भाग गया। बैल को पकड़ने के दौरान वे नेपाल की सीमा में प्रवेश कर गए। नो मैंस लैंड के उस पार तैनात नेपाल आ‌र्म्ड फोर्स के जवानों ने मवेशी तस्कर समझकर उसे दबोच लिया। जिसके बाद जितेंद्र ने शोर मचाया, इस बीच वह मवेशी को छोड़कर किसी तरह वापस भाग निकला। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने नेपाल आ‌र्म्ड फोर्स को किसान होने की बात कह समझाने की

कोशिश की। लेकिन विवाद बढ़ता चला गया और फिर झड़प के दौरान गोलीबारी की घटना में जितेंद्र को बाएं कंधे में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे तत्काल इलाज के लिए टेढ़ागाछ पीएचसी

लाया गया। पीएचसी में प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया गया।

एसएसबी कमांडेंट ने लिया जायजा

बॉर्डर पिलर संख्या 152/151 के मध्य नो मैंस लैंड से सटे नेपाल सीमा क्षेत्र का नावा टोली गांव के पास घटित घटना को लेकर संडे दोपहर को एसएसबी कमांडेंट ललित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। कमांडेंट ने बताया कि फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों व नेपाल आ‌र्म्ड फोर्स के साथ बैठक की जाएगी।