पटना (ब्यूरो)। ट्रैफिक पुलिस की सख्ती और हादसों से भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। दीघा-आर ब्लॉक सिक्स लेन अटल पथ पर ओवर स्पीड रुकने का नाम नहीं ले रही है। अटल पथ पर स्पीड लिमिट 80 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित किया गया है। लेकिन अधिकांश फोर व्हीलर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा की स्पीड से चल रहे हैं। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की टीम स्पीड गन लेकर तैनात रहती है। दूर से गाडिय़ों की स्पीड को स्पीड गन से मापकर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई कर रही है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम में गुरुवार को अटल पथ पर गाडिय़ों की स्पीड का ट्रैफिक पुलिस से हाल जाना।

दूर से ही ट्रैप
ट्रैफिक पुलिस के जवान ओवर स्पीड में आने वाली गाडिय़ों को दूर से ही ट्रैप कर रहे थे। स्पीड गन हर गाड़ी की स्पीड को ट्रैप कर बताती थी कि किस स्पीड से गाड़ी आ रही है। इसके बाद पास आने पर टै्रफिक पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही थी।

काम नहीं आई दलील
ओवर स्पीड में पकड़े जाने पर ड्राइवर जुर्माना से बचने के लिए कई दलील देते थे। किसी ने बताया कि मेरी गाड़ी की स्पीड कम थी तो कोई बता रहा था कि नियम की जानकारी नहीं है। इस पर ट्रैफिक पुलिस के जवान ड्राइवर को गन दिखा कर गाड़ी की स्पीड बता रहे थे। वहीं नियम की जानकारी नहीं होने की दलील पर जवान उन्हें अटल पथ लगे स्पीड लिमिट का बोर्ड दिखा देते थे।

अचानक आती है टीम
अटल पथ पर ओवर स्पीड गाडिय़ों पर ब्रेक लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस कभी भी आ जाती है। अटल पथ पर आते ही पुलिस एक्शन में आ जाती है। स्पीड गन से गाडिय़ों को ट्रैप करने लगती है।

दिखी जागरूकता
एक ओर कई गाडिय़ां ओवर स्पीड में आती दिखी तो कई गाडिय़ां निर्धारित स्पीड में ही दिखी। ट्रैफिक पुलिस के जवान ने बताया कि हमलोग लगातार स्पीड गन से गाडिय़ों को ट्रैप कर रहे हैं। जिस वजह अधिकांश लोग जागरूक हो गए हैं। शुरू में हमलोगों ने ड्राइवरों को ओवर स्पीड में गाड़ी नहीं चलाने की हिदायत देते थे। जिसका असर अब दिख रहा है।

एक किमी दूर से ही ट्रैप
स्पीड गन से ओवर स्पीड गाडिय़ों को लगभग एक किलोमीटर दूर से ही ट्रैप किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस के एक जवान ने बताया कि जल्द ही एडवांस गन हमलोगों को मिल जाएगी। जिससे ओवर स्पीड गाडिय़ों को और दूर से ही ट्रैप कर लेंगे। इसमें गाड़ी की फोटो और स्पीड का प्रिंट आउट भी आ जाएगा। उन्होंने बताया कि सगुना मोड़ और बाईपास पर स्पीड रडार गन लगाया गया।