- जाप अध्यक्ष बोले, कृषि कानून से देश की आत्मा को किया जा रहा छलनी

PATNA: पिछले पांच दिनों से किसानों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे जनअधिकार पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव ने संडे को किसानों के पांव पखारे। पप्पू यादव ने कहा कि उनकी पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि वे किसानों के साथ खड़े हैं। कृषि कानूनों के वापस होने तक उनका यह संघर्ष जारी रहेगा।

देश की आत्मा हो रही छलनी

पप्पू यादव ने कहा कि देश की आधी आबादी कृषि क्षेत्र से जीवन यापन करती है। इन तीन काले कानून से देश की आत्मा को छलनी किया जा रहा है। उन्होंने इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि मोदी सरकार 130 करोड़ ¨हदुस्तानियों का अधिकार छीन मुट्ठीभर पूंजीपतियों के हाथों में देना चाहती है।

बनानी चाहिए कमेटी

आज किसान इसका विरोध कर रहे हैं तो उन्हें खालिस्तानी, आतंकवादी, उग्रवादी, पाकिस्तान और चीन समर्थक कहा जा रहा है। भाजपा देश को बांटने की साजिश कर रही है। पप्पू यादव ने मांग की कि किसान और सरकार के प्रतिनिधियों की एक कमेटी बननी चाहिए और यही कंपनी किसानों के हित में सारे फैसले ले। कार्यक्रम में राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा, रघुपति सिंह, प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, सविता सिंह नेपाली समेत अन्य नेता मौजूद रहे।