पटना (ब्यूरो)। नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड के निमा कोल निवासी रणविजय प्रसाद यादव के पुत्र व पांचवीं के छात्र सोनू कुमार की पढ़ाई के लिए कई हाथ आगे बढ़े हैं। सोनू को आर्थिक मदद करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने इच्छा जाहिर की है। लोगों की मांग पर सोनू का बैंक अकाउंट खोलवाया गया है। इसमें कोई भी सोनू की शिक्षा के लिए दान कर सकते हैं। बुधवार को पूर्व सांसद एवं जाप के अध्यक्ष पप्पू यादव मिलने गांव पहुंचे। उन्होंने सोनू को 50 हजार रुपये की मदद की। उन्होंने कहा कि आइएएस बनने तक सोनू को पढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री के सामने बेबाकी से अपनी इच्छा बताकर सोनू ने अन्य मेधावी बच्चों के लिए उदाहरण पेश किया है।

सोनू सूद समेत कई खर्च उठाने को तैयार
इधर अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट करके सोनू का नामांकन बिहटा (पटना) के एक प्राइवेट स्कूल में कराने की बात कही है। पटना के प्रतिष्ठित गुरु रहमान, सांसद पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, द डीपीएस स्कूल, बिक्रमगंज (रोहतास) के अखिलेश कुमार, केडी कैंपस की फाउंडर नीतू ङ्क्षसह सहित अन्य कई हस्तियों व प्रतिष्ठित स्कूलों के प्रबंधन ने सोनू की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने को कहा है।

निमाकोल में पत्रकारों का जमावड़ा
निमाकोल में अल सुबह से रात 10 बजे तक पत्रकारों का जमावड़ा लगा रह रहा है। भीड़ इतनी हो जा रही है कि सोनू से पांच मिनट का समय लेने के लिए भी इंटरनेट मीडिया के पत्रकारों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। सोनू सुबह से देर रात तक पत्रकारों के हर सवाल का जवाब दे रहा है। यह सिलसिला बीते रविवार से जारी है।