-जाप अध्यक्ष 22 को करेंगे राजभवन मार्च

PATNA: कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सैटरडे को सद्बुद्धि यज्ञ किया। पप्पू यादव ने कहा कि यह यज्ञ भाजपा के नेताओं की बुद्धि खोलने के लिए किया गया है। सत्ता में बैठे लोगों को सद्बुद्धि मिले ताकि वो किसानों की परेशानियों को समझ सकें। पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार को किसान विरोधी काले कानूनों को जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए। जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती, अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा। 22 दिसम्बर को पार्टी राज भवन मार्च भी निकालेगी। मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रघुपति सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा, प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू आदि मौजूद रहे।

21 को हार की समीक्षा करेगा राजद

इधर विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार की समीक्षा के लिए राजद ने 21 दिसंबर को पटना में बैठक बुलाई है। नतीजे आने के 41 दिन बाद राजद संगठन की यह पहली बैठक होने जा रही है, जिसमें तेजस्वी यादव राजद के सभी जिलाध्यक्षों एवं जिलों के प्रधान महासचिवों से जानने की कोशिश करेंग कि आखिर कहां चूक हुई, जिससे राजद को सत्ता से वंचित रह जाना पड़ा। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन एवं मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि इस दौरान केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों एवं किसान आंदोलन पर भी चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि तेजस्वी ने इसी सिलसिले में रांची जाकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद से भी मुलाकात की है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास में दोपहर 11 बजे से बुलाई गई इस बैठक को तेजस्वी यादव खुद संबोधित करेंगे। अध्यक्षता राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एवं संचालन प्रधान महासचिव आलोक मेहता करेंगे। मृत्युंजय तिवारी ने चुनाव परिणाम के बाद बुलाई गई राजद की इस बैठक को कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण बताया है।