पटना (ब्यूरो)। प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी जारी है। इस ऑक्शन में बिहार कबड्डी के लिए ऐतिहासिक क्षण रहा। आक्शन में पटना पाइरेटस ने कबड्डी खिलाड़ी पटना के संदीप को अपने से जोड़ा है। संदीप को पटना पाइरेटस ने नौ लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। इसके साथ ही संदीप प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में बिहार से खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

आटो चालक हैं संदीप के पिता

समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर के चम्था गांव के रहने वाले संदीप के पिता आटो चलाते हैं। अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला यह कबड्डी खिलाड़ी टीम में रेडर की भूमिका निभाता है। अपने खेल को बारीकी देने के उद्देश्य से संदीप ने अपने जिले से निकलकर पाटलीपुत्रा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में चलने वाले एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

प्रदर्शन से कटाया पीकेएल का टिकट

वर्तमान में मदुरैय में चल रहे युवा कबड्डी चैंपियनशिप में खेल रहे संदीप ने अपने प्रदर्शन से पीकेएल का टिकट कटाया। संदीप के उपलब्धियों पर नजर डाले तो वह जूनियर नेशनल चैंपियनशिप, जूनियर फेडरेशन कप के अलावा लगातार तीन सालों से वे युवा कबड्डी सीरीज में बिहार का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। बता दें कि युवा कबड्डी में अंडर-22 के प्लेयर्स को खेलने का मौका मिलता है।

संदीप के चयन पर दी बधाई

एनआईएस कबड्डी कोच अभिनव व भवेश के देखरेख में कबड्डी का प्रशिक्षण लेने वाले संदीप के चयन पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह (पूर्व मुख्य सचिव), उपाध्यक्ष रामाकांत प्रसाद, संयुक्त सचिव अवधेश कुमार सिंह, दोहा एशियाड के स्वर्ण विजेता राजीव कुमार सिंह, चांदनी कुमारी,

बिहार ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी, सचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद, बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण, निदेशक सह सचिव पंकज राज ने बधाई व शुभकामनाएं दी।