PATNA: झाझा-पटना ईएमयू फास्ट पैसेंजर (म्फ्ख्09) रविवार को बर्निग ट्रेन बनने से बच गई। झाझा-किऊल रेलखंड पर चौरा और जमुई रेलवे स्टेशन के बीच अप लाइन से ट्रेन गुजरते समय हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। लेकिन ट्रेन कुछ दूर पहले ही रोक ली गई। इसके बाद अप लाइन पर भ् घंटे ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इस दौरान हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस, हावड़ा-मोकामा पैसेंजर आदि ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर घंटों खड़ी रही। जमुई से लेकर किऊल तक जाने वाले पैसेंजर्स को परेशानी हुई।

घंटों मशक्कत के बाद परिचालन शुरू

इस घटना की सूचना चालक ने 8 बजकर ख्ब् मिनट पर जमुई स्टेशन को दी। इसके बाद पीछे से आ रही अन्य ट्रेनों को रोक दिया गया। तकनीकी टीम लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद फंसे ट्रेन में दूसरा पावर इंजन लगाकर उसे जमुई लेकर पहुंची। फिर टूटे हाईटेंशन तार को दुरुस्त किया गया। सबसे पहले ट्रेन नंबर क्8म्ख्ख् अप हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस को रवाना किया गया।

म्फ्ख्09 अप ईएमयू फास्ट पैसेंजर ट्रेन चौरा स्टेशन से खुलने के बाद जमुई आ रही थी। पोल नंबर फ्8भ्/क्9 के पास ट्रेन पहुंचते ही हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर गिर गया। अप लाइन में ट्रेन का परिचालन सुबह 8.क्ब् बजे से दोपहर क्.क्7 बजे तक ठप रहा।

-मनोज कुमार, प्रबंधक, मननपुर स्टेशन