- श्रीहरिमंदिर साहिब में मत्था टेकने के बाद पासवान ने की घोषणा

PATNA CITY : प्रकाशपर्व को ध्यान में रखकर पटना बाइपास के किनारे एक और टेंट सिटी बनाई जाएगी। रविवार को तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में मत्था टेकने के बाद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने यह घोषणा की। पासवान ने फ्भ्0वें प्रकाश पर्व में देश-विदेश से पटना आ रहे श्रद्धालुओं के लिए किए गए इंतजामों का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रकाश पर्व में भाग लेने आ रहे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए केंद्र सरकार भी प्रयासरत है।

पासवान ने कहा कि बाइपास के समीप बनाई गई टेंट सिटी के समीप केंद्र सरकार की तरफ से एक और टेंट सिटी का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही टेंट सिटी के समीप ही गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने पटना साहिब रेलवे स्टेशन के समीप नवनिर्मित रेल ओवर बिज की तारीफ की और कहा कि इस आरओबी के निर्माण की घोषणा उन्होंने तब की थी, जब वे रेल मंत्री थे। इस आरओबी के निर्माण से पटना सिटी में यातायात की समस्याएं काफी हद तक कम हो गई हैं।