PATNA : लोक स्वास्थ्य संस्थान में फ्8 दिनों से शांतिपूर्ण धरना दे रहे पैरामेडिकल छात्रों पर शुक्रवार को पुलिस का कहर बरपा। पुलिस की पिटाई के बाद छात्रों का आक्रोश बढ़ गया और वह जमकर हंगामा किए। मामला शांत कराने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर अधिक संख्या में छात्रों को हिरासत में लिया है। पुलिस की कार्रवाई के बाद धरनारत पैरामेडिकल छात्रों का आक्रोश और बढ़ गया है। 70 से 80 छात्र छात्राओं को पीरबहोर थाना में रखा गया जहां देर शाम को छात्रों को छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

एक नजर में मामला

- पैरामेडिकल छात्रों को चार साल का कोर्स कराकर तीन साल की डिग्री दी जा रही है

- धोखाधड़ी का आरोप लगाकर कर रहे हैं विरोध

- फ्8 दिनों से संस्थान के बाहर प्रिंसपल कक्ष में तालाबंदी कर कर रहे शांति पूर्ण धरना

- दो दिन पूर्व पुलिस प्रशासन ने संस्थान से बाहर कर गेट में ताला बंद कर दिया

- शुक्रवार को पि्रंसपल के कमरे का ताला तोड़ा जा रहा था जिसे प्रर्दशन कर रहे छात्रों ने बंद किया था

- छात्र संस्थान में प्रवेश के लिए जबरदस्ती आए तो पुलिस वालों ने सख्ती दिखा जबरन थाना ले गई।