- होटल मैनेजमेंट का कोर्स नहीं किया तो बन गए इंजीनियर

PATNA : पटना के दानापुर निवासी अमित की इच्छा थी कि वह होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर कुछ नया करें लेकिन परिस्थितियां ऐसी बनी कि वह पढ़ाई से दूर रह गए। पढ़ाई छूटने के बाद भी ऐसा जज्बा था कि वह अपने हुनर से कैमरा इंजीनियर बन गए। बाकरगंज में पारस एंड संस नाम से कैमरा रिपेयरिंग शाप चलाने वाले अमित आज बेरोजगार युवाओं के लिए नजीर बने हैं। उनका कहना है कि हर इंसान में हुनर होता है बस उसे सामने लाने की जरुरत है।

काम ही सिखाता है काम

अमित कुमार विश्वकर्मा गुडडू का कहना है कि काम ही इंसान को सिखाता है। वर्ष ख्00ख् में जब उनके पिता को कैंसर हुआ तो वह अकेले पड़ गए। पढ़ाई से ध्यान हटाकर अपने पुस्तैनी काम कैमरा रिपेयरिंग में जुट गए। बिना कोई कोर्स किए वह जुट गए और आज पटना में कैमरा रिपेयरिंग में फोटो ग्राफरों के चहेता बन गए हैं। वह डिजिटल और वीडियो में हर प्रकार के कैमरा की रिपेयरिंग करते हैं। बिहार के साथ नेपाल और अन्य आस पास के प्रदेशों से कैमरा रिपेयरिंग के लिए उनके पास आता है। वह बेरोजगार युवाओं से यही कहते हैं कि युवा अपने अंदर के हुनर को पहचाने और तरक्की के लिए आगे बढ़े।