- बेलट्रॉन के नाम पर पटना में 170 लोगों की फर्जी परीक्षा

PATNA: सरकारी विभागों में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर बेल्ट्राल की फर्जी फर्जी परीक्षा कराने वाले एक बड़े गैंग का खुलासा बगहा पुलिस ने किया है। गिरोह पटना में क्70 लोगों की फर्जी परीक्षा लेने के बाद बगहा में फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर ज्वाइन करने पहुंचे युवक को पकड़ा गया है। पुलिस जड़ तक पहुंचने में लगी है।

- गिरोह ऐसे करता था काम

एसपी शंकर झा ने बताया कि बगहा पुलिस लाइंस में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर ज्वाइन करने के लिए एक युवक फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचा। बेलट्रॉन के नाम से निर्गत पत्र जांच में फर्जी निकला.पुलिस ने रामनगर के राजकुमार पाल को गिरफ्तार कर लिया।

- पश्चिमी चम्पारण से चल रहा रैकेट

पुलिस के मुताबिक पश्चिम चंपारण जिले के साठी गांव निवासी हरिकेश पाल ने राजकुमार को फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था। वह फरार था जिसे मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर दबोच लिया गया। एसपी का दावा है कि ये बड़ा गिरोह है और इसके सहारे बड़ा खुलासा किया जाएगा। पूरे बिहार में इस रैकेट के सदस्य हैं जिनकी तलाश की जा रही है।