-एआईएसएफ का एसजीजीएस कालेज में प्रदर्शन

PATNA CITY : आरपीएम कॉलेज और एसजीजीएस कॉलेज में नामांकन शुल्क लिए जाने के विरोध में शनिवार को छात्राओं ने एआईएसएफ के बैनर तले विरोध-प्रदर्शन कर प्राचार्य का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान कॉलेज प्रशासन के खिलाफ छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की। इससे कॉलेज में घंटों अफरातफरी रही। मौके पर छात्राओं ने शुल्क वापस करने की मांग की। प्राचार्या के नामांकन शुल्क वापस दिलाने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। छात्राओं का कहना था कि जब राज्य सरकार ने केजी से लेकर पीजी तक की छात्राओं का नामांकन शुल्क माफ कर दिया है तो फिर कॉलेज प्रशासन द्वारा शुल्क लेना गलत है।

एआईएसएफ की राष्ट्रीय सह संयोजिका आरती कुमारी, पटना जिला सचिव सुशील, जिला सह सचिव साजन ने कहा कि जिन छात्राओं का नामांकन शुल्क लिया गया है उसे जल्द वापस किया जाए, अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा। कॉलेज की प्राचार्य सुशीला दास का कहना है कि जिन छात्राओं का नामांकन शुल्क लिया गया है उसे क्भ् फरवरी तक लौटाया जाएगा। प्रदर्शन करनेवालों में बृजुन भारती, सुशील, मनमीत, राशिदा, आरती आदि रहे।