PATNA : खगडि़या के उदहा बासा बहियार में डेढ़ एकड़ जमीन पर अफीम की खेती हो रही थी और ग्रामीण उसे फूल की खेती समझ रहे थे। संडे को पुलिस ने ट्रैक्टर से अफीम के फसल को नष्ट करवाया। एसपी अनिल कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी। उन्होंने एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम सुबह में बेलदौर-पीरनगरा पथ से सटे उदहा बासा बहियार पहुंची। खेत में लगी अफीम की फसल को ट्रैक्टर से नष्ट किया गया।

जल्द तैयार होने को थी फसल

टीम को आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि इस फसल को फूल की खेती समझ रहे थे। थानाध्यक्ष शशिकुमार ने बताया कि बेला नौवाद के प्रेमचंद्र मिस्त्री ने पांच वर्ष पहले गांव के कपिलदेव शर्मा और अर¨वद शर्मा से लीज पर जमीन ली थी। इस बीच इस जमीन को प्रेमचंद्र मिस्त्री ने किसी बंगाली को लीज पर दे दी। फिर जमीन पर अफीम की खेती की जाने लगी। दस दिनों बाद फसल तैयार होने वाली थी।

जिस पर पहले मक्के की खेती की जाती थी। यह जमीन प्रेमचंद्र मिस्त्री ने किसी बंगाली के हाथों लीज पर दे दी। फिर जमीन पर अफीम की खेती होने लगी।

-शशिकुमार, थानाध्यक्ष, बेलदौर