- एआइएसएफ की ओर से पटना कॉलेज गेट से निकलेगा राजभवन मार्च

-दो मार्च को होगा राज्यव्यापी चक्का जाम

PATNA : शिक्षा के गिरते स्तर और स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार के हनन मामले को लेकर एआइएसएफ की ओर से राजभवन मार्च का आयोजन सोमवार को किया गया है। रविवार को एक कांफ्रेंस के दौरान राजभवन मार्च के मुद्दों के बारे में जानकारी देते हुए एआइएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि कई मुद्दे हैं, जिसमें सभी छात्राओं और अनुसूचित जाति , जनजाति के छात्रों को पीजी तक की पढ़ाई नि: शुल्क देने की व्यवस्था पर अमल हो। जिन छात्राओं से फीस ली गई है, उसे अविलंब लौटाया जाए। बीएसएससी की परीक्षा में धांधली की व्यापक जांच के लिए सीबीआई को जांच का जिम्मा सौंपा जाए।

गुंडागर्दी का आलम आखिर कब तक

कांफ्रेंस के दौरान एआइएसएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद वल्लीउल्लाह कादरी ने कहा कि आरएसएस देश में आइएसआई की तरह काम कर रहा है। सत्ता की अनुषंगी इकाई यह संगठन आये दिन गुंडागर्दी का आलम कायम कर रहा है। लोगों को अपनी बात तक रखने के अधिकार से वंचित कर दिया गया है। उन्होंने हाल ही में दिल्ली के रामजस कॉलेज में एबीवीपी के द्वारा किये गए हमले का जिक्र करते हुए इसकी निंदा की। कादरी ने बिहार के संबंध में कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा में घोटाले के मामले में सरकार निरपेक्ष रूप से मामले की जांच कराये। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रणय, राष्ट्रीय छात्रा सह संयोजक सुधा कुमारी व अन्य उपस्थित थे।