PATNA : पटना एसआईटी ने बुधवार को तीन कुख्यात बदमाशों को खगडि़या से गिरफ्तार किया है। ये सभी वारदातों को अंजाम देकर दहशत फैलाते थे। गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से पिस्टल सहित एक दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक मस्तीपुर जिला के देवदत्त महतो, सर्वजीत कुमार और खगडि़या जिले के हितेश कुमार यादव पटना सहित कई इलाकों में घटनाओं को अंजाम देकर लोगों के बीच में दहशत फैलाते थे और कई मामलों में फरार चल रहे थे। सूचना के आधार पर पटना एसआईटी और खगडि़या जिले के अलौली थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की। खेलवा जलकर से तीनों कुख्यात आरोपियों को धर दबोचा।

ये सामान बरामद

पटना एसआईटी ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से कई सामान बरामद किया है। इसमें एक पिस्टल, दो देशी कट्टा, एक मोटर साइकिल, .फ्क्भ् एमएम का क्0 जिंदा कारतूस, 7.म्भ् एमएम का पांच जिंदा कारतूस और ब् मोबाइल ज?त किया गया है। इसके साथ ही क्8 हजार रुपया भी बरामद हुआ है।