- पटना जिले में पिछले सात महीने में 9 पेट्रोल पम्प को निशाना बना चुके हैं अपराधी

PATNA:पटना जिले के पेट्रोल पम्प पर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों तक टोपी के नम्बर से पुलिस पहुंची। सीसीटीवी फूटेज को खंगालते समय पुलिस को क्लू मिला था। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों का स्कैच भी जारी किया था।

जानकारी के मुताबिक क्8 अप्रैल की रात दनियावां मुख्य मार्ग पर अपराधियों के एकजुट होने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसआई दीपक कुमार, अनोज कुमार, फतुहा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और सुजीत कुमार की टीम बनाकर मौके पर जाकर घेराबंदी की गई। इस बीच पुलिस की चेकिंग देखकर अपराधी भागने की कोशिश किए, लेकिन तब तक पुलिस ने सभी को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि तीन पेट्रोल पम्प पर लूट और धनरूआ के कपड़ा दुकान में चोरी के मामले का खुलासा हुआ।

- सात पम्प लूट मामलों का नहीं मिला सुराग

पटना जिले में ख्0क्म् और ख्0क्7 में नौ पेट्रोलों पम्पों पर लूट की घटना हुई थी । इसमें पुलिस ने तीन पेट्रोल पम्प लूट मामले का खुलासा कर दिया, लेकिन अभी भी छह पेट्रोल पम्प के आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उसके पास ने नगदी बरामद नहीं हुई है।

- पम्प एरिया में बढ़ेगी पुलिस पेट्रोलिंग

पटना एसएसपी के कार्यालय में बुधवार को एसएसपी और पटना पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के बीच बैठक हुई। इसमें लगातार हो रही लूट को रोकने के लिए हर संभव काम किया जाएगा। एसएसपी ने आश्वासन दिया कि पेट्रोल पम्प एरिया में पुलिस की क्वीक मोबाइल और पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। पम्प को हर संभव सुरक्षा मुहैय्या उपलब्ध कराई जाएगी।

- इन मामलों में हुई गिरफ्तारी

- 9 जनवरी ख्0क्भ् : धनरूआ थाना क्षेत्र के शेखर फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प पर लूट

- 8 मार्च ख्0क्7 : फतुहा थाना क्षेत्र के शुभकामना पेट्रोल पम्प लूट

- ख्7 मार्च ख्0क्7 : दनियावां थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प लूट

- क्क् फरवरी ख्0क्7 : खुशरूपुर थाना क्षेत्र के पतल फैक्ट्री गोदाम लूट

- ख्7 मार्च ख्0क्7 : नदी थाना क्षेत्र के रिलायंस गोदाम में लूट

- 8 फरवरी ख्0क्7 : धनरूआ थाना क्षेत्र के कपड़े की दुकान में चोरी

-इनकी हुई गिरफ्तारी

- राजा कुमार यादव उर्फ राम कुमार यादव

- जैकी यादव

- मिंटूस कुमार यादव

- अजीत कुमार यादव उर्फ दिवांशु उर्फ हिमांशु यादव

- यह सामान बरामद हुई

- दनियावां पेट्रोल पम्प लूट का रायफल - क्

- देशी पिस्टल -क्

- गोली - म्

- धनरूआ पेट्रोल पम्पर लूट के प्रयुक्त टोपी - क्

- गांजा - ख् केजी

- लूट का मोबाइल - भ्

- ग्रील और ताला काटने का कटर

- धनरूआ के बीर बाजार कपड़े से चोरी का सामान

दनियावां और धनरूआ पेट्रोल पम्प और कपड़ा दुकान में चोरी मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी में टोपी का नम्बर रिकॉर्ड हुआ था, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई। अन्य मामलों को लेकर छोपमारी चल रही है।

- मनु महाराज, एसएसपी, पटना