-पुलिस मामले को संदिग्ध बता जांच करने की बात कह रही

PATNA CITY : दीदारगंज थाना एरिया के बाजार समिति के पास के रहने वाले उमाशंकर राय के घर पांच की संख्या में अपराधी घुसे। आ‌र्म्स का भय दिखाकर खेत बेचने से मिले पांच लाख रुपया लेकर चलते बने। इस संबंध में दीदारगंज थाना में लिखित में शिकायत दर्ज कराई गई है।

बेटी के आने की बात कह डोर खुलवाया

उमाशंकर राय उर्फ साधु जी ने बताया कि ख्0 अप्रैल की देर रात करीब दो बजे दरवाजा खटखटाया गया। पूछने पर बताया गया कि आपकी बेटी संगीता आई है। इस पर उन्होंने दरवाजा खोला, तो दो लोग रिवाल्वर का भय दिखाकर अंदर घुस गए और कहा कि जो खेत बेचो हो, उसका रुपया कहा है। इसी बीच तीन और लोग अंदर प्रवेश कर गए। उन सबों को उन्होंने बक्शा की चाबी सौंप दी। उसमें रखा पांच लाख क्0 हजार रुपया लेकर चलते बने। जाते-जाते सभी उसके दरवाजे में आग लगा दी।

आवेदन में तीन के पहचान के दावे

थाना में दिए आवेदन में साधु जी ने कहा कि पांच लोगों में से तीन को वह पहचानता है। इसमें जयमंगल राय के दो बेटे उमेश राय, दारोगा राय और दारोगा राय के बेअे सुनील कुमार है। दो ही पहचान नहीं हो सकी है।

करीब डेढ़ माह से उनकी बेटी लापता है। आरोपियों पर दबाव को साजिशन इसे लूट का रंग दिया जा रहा है। मामले का अनुसंधान जारी है।

लक्ष्मण प्रसाद, एसएचओ, दीदारगंज थाना