- पूर्व मंत्री की बेटी के यौन शोषण का मामला

- विद्यालय की टीसी की जांच में नहीं मिला कोई साक्ष्य

PATNA : पटना के हाई प्रोफाइल यौन शोषण मामले की जांच कर रही एसआईटी ने शुक्रवार को सहरसा पहुंचकर पीडि़ता के टीसी का विद्यालय पंजिका से मिलान किया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय सोनपुरा में टीम ने अपने पास मौजूद स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी) का विद्यालय की पंजी से मिलान किया है।

- स्टूडेंट थी या नहीं इसका नहीं चला पता

टीसी में पूर्व मंत्री की बेटी वहां की छात्रा रही थी पर विद्यालय की पंजी से इसका मिलान नहीं हो सका है। टीम ने प्रिंसपल अवधेश कुमार से वर्ष ख्0क्0 में उक्त छात्रा के नाम निर्गत टीसी के संबंध में जानकारी ली। टीम के पास मौजूद विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र में प्रवेश क्रमांक संख्या 7क् और तिथि भ् अप्रैल ख्0क्0 अंकित था।

- नहीं मिला कोई साक्ष्य

विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि उनके विद्यालय में मौजूद नामांकन पंजी में उक्त टीसी निर्गत करने का कोई साक्ष्य नहीं है।

विद्यालय के नामांकन पंजी में उक्त संख्या पर किसी अन्य छात्र का नाम अंकित है और उसका टीसी दिया भी जा चुका है।

- उस समय विद्यालय के प्रधानाध्यापक कांति कुमार सिंह थे जबकि छात्रा के प्रमाण पत्र पर प्रधानाध्यापक के रूप में बसंत कुमार वर्मा का हस्ताक्षर है।

- टीम प्रमाण पत्र के आधार पर पूर्व मंत्री की बेटी के सही उम्र की जांच करने गई थी

कोट

एसआइटी के आने की सूचना मिली थी, टीम ने सोनपुरा विद्यालय पहुंचकर किसी मामले की जांच की है क्या सुराग मिला नहीं पता है।

- उमाशंकर, एसओ