- शेखपुरा ने सेकेंड चैम्पियन का खिताब किया अपने नाम

- रिफाइनरी के जुबली हॉल में आयोजित थी राज्य प्रतियोगिता

BEGUSARAI : ख्9वीं बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ओवर आल चैम्पियन का खिताब बेगूसराय की टीम ने अपने नाम कर लिया है। वहीं, शेखपुरा की टीम सेकेंड स्टेट टॉपर रही। इसकी जानकारी देते हुए बेगूसराय ताइक्वांडो संघ के सचिव नन्दु कुमार ने बताया कि बिहार ताइक्वांडो संघ के निर्देशानुसार बरौनी रिफाइनरी कल्याण केंद्र के द्वारा बीआर टाउनशिप के जुबली हॉल में आयोजित ख्9वीं बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता ख्0क्7 में बेगूसराय की टीम ने क्ख् स्वर्ण, चार रजत एवं नौ कांस्य पदक प्राप्त कर ओवर आल चैम्पियन बनी है। जबकि शेखपुरा की टीम को पांच गोल्ड, तीन सिल्वर एवं चार ब्राउंज मेडल मिले हैं। इस प्रकार वह उपविजेता का खिताब अपने नाम करने में सफल हुई।

उन्होंने बताया कि सब जूनियर बालक वर्ग के क्ब् से क्8 केजी वेट में लखीसराय के नवयुग को गोल्ड, बेगूसराय के आयुष कुमार को सिल्वर, क्8 से ख्क् केजी वेट में बेगूसराय के आर्यन कुमार को गोल्ड, पटना के राजवीर राज को सिल्वर, भागलपुर के यश राज को ब्राउंज एवं सारण के ¨प्रस कुमार को ब्राउंज, ख्क् से ख्फ् केजी वेट में पूर्वी चंपारण के अक्षय कुमार को गोल्ड, वैशाली के ओवैस मसूद को सिल्वर, नवादा के हर्ष राज को ब्राउंज-क्, लखीसराय के प्रशांत कुमार को ब्राउंज-ख्, ख्फ् से ख्भ् केजी वेट में पूर्वी चंपारण के खुशदिल सिंह को गोल्ड, शेखपुरा के ऋषव राज को सिल्वर, सारण के करण कुमार को ब्राउंज-क्, नवादा के आर्यन को ब्राउंज-ख्, ख्भ् से ख्7 किलो वेट में बेगूसराय के सिद्धित कुमार को गोल्ड, मुंगेर के लकी कुमार को सिल्वर, लखीसराय के समीर राज को ब्राउंज-क्, मुजफ्फरपुर के आर्यन जयसवाल को ब्राउंज-ख्, ख्7 से ख्9 केजी वेट में लखीसराय के अमन कुमार को गोल्ड, पूर्वी चंपारण के आनंद कश्यप को सिल्वर, बेगूसराय के हरितनकर दत्ता को ब्राउंज-क्, शेखपुरा के रोहित कुमार को ब्राउंज-ख्, ख्9 से फ्ख् केजी वेट में मुजफ्फरपुर के गो¨वद शेखर को गोल्ड, पटना के युवराज को सिल्वर, नवादा के अरुण कुमार को ब्राउंज-क्, कैमूर के स्नेहल आदित्य को ब्राउंज-ख्, फ्ख् से फ्भ् केजी वेट में बेगूसराय के श्याम कुमार को गोल्ड, सारण के सचिन कुमार को सिल्वर, शेखपुरा के रोशन कुमार को ब्राउंज-क्, गया के अनुराग कुमार कौशल को ब्राउंज-ख्, कैडिट बालक वर्ग में ओवर फ्फ् केजी वेट में नालंदा के दीपक कुमार वर्मा को गोल्ड, लखीसराय के लकी कुमार को सिल्वर, कटिहार के अभिषेक कुमार को ब्राउंज-क्, पटना के आशीष कुमार को ब्राउंज-ख्, फ्फ् से फ्भ् केजी में शेखपुरा के राजा कुमार को गोल्ड, नालंदा के आलोक कुमार को सिल्वर, लखीसराय के आदित्य कुमार को ब्राउंज-क्, बेगूसराय के सूर्या राज को ब्राउं•ा-ख्, फ्7 से ब्क् केजी वेट में पटना के आकाश सिंह को गोल्ड, कटिहार के विवेक कुमार यादव को सिल्वर, बेगूसराय के अमृत कुमार को ब्राउंज-क्, नालंदा के शुभम कुमार सिंह को ब्राउंज-ख्, ब्क् से ब्भ् द्मद्द वेट में पटना के विष्णु राज को गोल्ड, सारण के उज्जवल प्रकाश को सिल्वर, बेगूसराय के सोनू कुमार को ब्राउंज-क्, मुजफ्फरपुर के हिमांशु कुमार को ब्राउंज-ख्, ब्भ् से ब्9 केजी वेट में बेगूसराय के शिवम राज को गोल्ड, सारण के आदित्य राज को सिल्वर, मुजफ्फरपुर के आयुष कुमार को ब्राउंज-क्, कटिहार के नितिन कुमार भारती को ब्राउंज-ख्, ब्9 से भ्फ् केजी वेट में वैशाली के कुंदन कुमार को गोल्ड, बेगूसराय के मो। फैजान आलम को सिल्वर, गोपालगंज के सुमित कुमार शर्मा को ब्राउंज-क्, नवादा के मो। जैद नवाज को ब्राउंज-ख्, भ्7 से म्क् केजी वेट में नालंदा के ऋतिक रोशन को गोल्ड, गोपालगंज के निहाल सिंह दिनराज को सिल्वर, पूर्वी चंपारण के हर्ष रंजन को ब्राउंज-क्, बेगूसराय के साहिल कुमार को ब्राउंज-ख्, म्क् से म्भ् केजी वेट में सारण के दिव्यांशु कुमार को गोल्ड, शेखपुरा के आशीष कुमार को सिल्वर, पटना के प्रतीक पाठक को ब्राउंज-क्, नालंदा के मनीष कुमार गुप्ता को ब्राउंज-ख्, ओवर म्भ् केजी वेट में मुजफ्फरपुर के रवि कुमार चौरसिया को गोल्ड, सीवान के रजनीश कुमार को सिल्वर, लखीसराय के स्वेतांकर संभव को ब्राउंज-क् एवं सारण के पीयूष रंजन को ब्राउंज-ख् पदक प्राप्त हुए हैं।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि बरौनी रिफाइनरी के मानव संसाधन महाप्रबंधक मानस बोरा, डीजीएम केशव चंद्रा, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, संगठन मंत्री ललन कुमार, ऑफिसर एसोसिएशन के अरुण कुमार पासवान, पीएल यादव, भारद्वाज गुरुकुल के प्रशासक शिव प्रकाश भारद्वाज, मुरारी कुमार, बिहार ताइक्वांडो संघ के महासचिव अजय कुमार, बेगूसराय जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नंदू कुमार, बरौनी रिफाइनरी कल्याण केंद्र के सचिव फुलेना रजक आदि ने विजेता एवं उपविजेता टीम को कब प्रदान कर सम्मानित किया।