- इंटर रिजल्ट की गड़बड़ी को लेकर छात्र संगठनों का आंदोलन जारी

PATNA : बिहार इंटरमीडिएट के रिजल्ट में व्यापक स्तर पर गड़बडी और छात्रों की मांग को बार- बार नकारे जाने के खिलाफ छात्र संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सोमवार को एआइएसएफ और आइसा के कार्यकत्र्ता अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर रहेंगे। राज्य अध्यक्ष मोख्तार ने कहा कि सरकार छात्रों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय दमन की नीति अपना रही है। बार- बार यह मांग दोहरायी जा रही है कि नि: शुल्क रीचेकिंग करायी जाए कॉपियों की, लेकिन इस पर कोई बात नहीं बन रही है। यह लाखों छात्रों के भविष्य का प्रश्न है लेकिन इसे लेकर कोई सकारात्मक प्रयास नहीं है।

शिक्षा पदाधिकारी का होगा घेराव

एआइएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार ने बताया कि आठ वामपंथी छात्र संगठन इस आंदोलन में एकजुट होकर आंदोलन कर रहे हैं। इसके तहत सोमवार को इंटर काउंसिल के गेट के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल होगा। दूसरे और तीसरे दिन (क्फ् और क्ब् जून) जिला शिक्षा पदाधिकारी का घेराव किया जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा कि पुर्नमूल्यांकन के बजाय स्क्रूटनी का ढ़ोंग कर रही है। सरकार हल निकालने के बजाय मामले को दबाने में लगी है। आइसा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आकाश कश्यप ने कहा कि इंटर के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर सभी एकजुट हैं। सरकार का रवैया तानाशाही है।