- नकली और एक्सपायरी दवा मामले में पूछताछ करना चाहते हैं पुलिस अधिकारी

PATNA : नकली और एक्सपायरी दवाओं का कारोबार किस हद तक फैला है और इस धंधे में कौन-कौन से लोग शामिल हैं? इसकी पड़ताल में पटना पुलिस की टीम लगातार लगी हुई है। इस बात का सही पता लगाने के लिए व मामले की तह तक जाने के लिए जेल में बंद नकली व एक्सपायर दवाओं का कारोबार करने वाले निरज को पटना पुलिस जल्द ही रिमांड पर लेगी। पुलिस की ओर से इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है।

निरज को रिमांड पर लेने के लिए पीरबहोर थाने की पुलिस ने कोर्ट में अपील भी कर दी थी। हालांकि कोर्ट बदल जाने के कारण अब तक परमिशन नहीं मिल पाया। अब फिर से पीरबहोर थाने की पुलिस ने दूसरे कोर्ट में रिमांड के लिए अपील की है। उम्मीद है कि जल्द ही निरज का रिमांड उन्हें मिल जाएगा। प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी सेंट्रल चंदन कुशवाहा की मानें तो पूछताछ में निरज से कई नए खुलासे होने की उम्मीद है। इसके पूरे रैकेट को खंगालना होगा और उसमें शामिल लोगों को पकड़ना होगा। इसके लिए पुलिस टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।