- केंद्र सरकार ने भेजी राज्य सरकार को हिदायत

PATNA : अब टीचर्स को मिड डे मील की गुणवत्ता और शुद्धता की जांच भी करनी होगी। केंद्र सरकार ने शिक्षा विभाग को इसकी सूचना दी है। जिसमें कहा गया है कि शिक्षकों को मिड डे मील के लिए राशन खरीदने या अन्य जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। इस संबंध में पत्र मिलने के बाद राज्य सरकार ने इसे राज्य भर में लागू करने का आदेश जारी किया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पत्र में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने ख्008 में यह व्यवस्था बनाई थी कि शिक्षकों के जिम्मे मिड डे मील बनाने का काम नहीं होगा। क्योंकि इससे स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य प्रभावित होता है।