पटना (ब्यूरो)। पटना में दूसरी बार निफ्ट कन्वर्ज का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें देश भर के 17 निफ्ट केंद्रों से करीब 1200 छात्र व ऑफिशियल होंगे। निफ्ट पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने बताया कि पटना निफ्ट के कैंपस और पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में यह कार्यक्रम 27 से 29 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान साहित्यिक, एथलेटिक, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ 27 दिसंबर की सुबह 10 बजे से स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में होगा। निफ्ट के निदेशक ने बताया कि सभी प्रतिभागी कॉलेजों को ओपेनिंग सेरेमनी के दौरान 3-3 मिनट का समय अपने-अपने स्टेट के गौरवशाली इतिहास के बारे में प्रतिभागियों को बताने के लिए मौका दिया जाएगा।

डेवलपमेंट कमिश्नर होंगे मुख्य अतिथि

उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम को बृहद रूप देने के लिए बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग आदि का भी सहयोग लिया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में डेवलपमेंट कमिश्नर, बिहार सरकार विवेक कुमार सिंह करेंगेे। जबकि निफ्ट डीजी तनु कश्यप, आईएएस विशिष्ट अतिथि होंगी। इसके अलावा प्रो। डॉ। शिंजू महाजन, प्रमुख अकादमिक निफ्ट, दीपिका लोहिया अरन, मुख्य सतर्कता अधिकारी के अलावा बिहार सरकार के कई आईएएस व आईपीएस भी अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा
इस स्पर्धा में निफ्ट पटना के 200 से अधिक स्टूडेंट विभिन्न संकायों के इसमें शामिल होंगे।
कन्वर्ज 2023 में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, थ्रोबॉल, फुटसल, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस, शॉट पुट, लंबी कूद और डिस्कस थ्रो जैसी 17 खेल प्रतियोगिताएं होंगी। इसके अतिरिक्त 11 सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन किया जाएगा, जिनमें बैटल ऑफ द बैंड्स, अंताक्षरी, एकल और युगल गायन, समूह नृत्य और बहुत कुछ शामिल हैं। इसके अलावा, शायरी, एड-मैड, रैप बैटल और माइम जैसे दस साहित्यिक कार्यक्रम प्रतिभागियों और दर्शकों को समान रूप से मोहित करेंगे। समापन 29 दिसंबर को मिस्टर एंड मिस कन्वर्ज, रैप शो, विजेता बैंड के प्रदर्शन और फायर शो के साथ होगा।