पटना (ब्यूरो)। स्पोटर्स क्लब मोतिहारी में संपन्न हुई 71वीं बिहार राज्य फुटबॉल मोइनुल हक प्रतियोगिता में पटना ने पूर्वी चंपारण को 5-0 से हरकार 28वीं बार कब्जा किया। पटना के लिए खेल के के 20वे मिनट में जर्सी नंबर 5 ईश्वर चंद ने, जर्सी नंबर 9 मो। तौहीद ने दूसरा गोल दागा। उसके बाद खेल के 49वें मिनट में जर्सी नंबर 5 ईश्वर चंद ने अपना दूसरा गोल और पटना के लिए तीसरा गोल गोल किया।

खेल के 55वें मिनट जर्सी नंबर 11 दिल शेर ने 66 मिनट में, जर्सी नंबर 17 रेफर सोरेन और खेल के 74 मिनट में पटना के लिए पांचवां एवं अंतिम गोल किया.फाइनल मैच में अंकित कुमार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया.टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पटना के स्ट्राइकर मो। तौहीद को चुना गया। फाइनल मैच समाप्ति उपरांत बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन एवं पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव ने खिलाड़ियों को पुष्कृत किया। सबका आभार पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के सचिव प्रभाकर जयसवाल ने जताया।


इस मौके पर विभिन्न जिलों के अध्यक्ष एवं सचिव के अलावा बिहार फुटबॉल संघ के एचओआर सतेंद्र कुमार, बिहार कोच संतोष कुमार, बिहार फुटबॉल महिला टीम के संयोजक असगर हुसैन, पटना फुटबॉल के उपाध्यक्ष रवि शंकर, श्याम बाबू यादव, सचिव पटना फुटबॉल मनोज कुमार, पूर्व रेफरी जितेंद्र कुमार जॉनी मौजूद रहे।