PATNA :

साल का तीसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण गुरुवार सुबह देखा गया। पटना में सूर्यग्रहण 8.24 बजे शुरू हुआ, जो 11.18 बजे तक रहा। साल के इस अंतिम सूर्यग्रहण को वैज्ञानिकों ने रिंग ऑफ फायर नाम दिया था। पटना में सुबह सूर्यग्रहण का अद्भुत नजारा दिखा, जिसे देखने के लिए लोग पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में जमा हुए थे। केंद्र में सूर्यग्रहण देखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। यहां लोगों ने विशेष उपकरणों की मदद से सूर्य ग्रहण देखा। यहां सन ग्लासेज और टेलीस्कोप के जरिए बड़े पर्दे पर सूर्यग्रहण देखने की व्यवस्था भी की गई थी। इसे देखने के लिए बच्चों की काफी भीड़ लगी रही। जैसे ही सूर्य ग्रहण दिखना शुरू हुआ सभी ने इसको देखा। इस ग्रहण को बिहार समेत पूरे देश में देखा गया। इससे पहले इसी साल छह जनवरी और दो जुलाई को आंशिक सूर्यग्रहण लगा था। वहीं ग्रहण खत्म होने के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने पटना के विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान-दान भी किए।