पटना ब्‍यूरो। तारामंडल घुमने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। लंबे समय के बाद पटना के तारामंडल दर्शकों के लिए फिर से नए रूप में 10 अप्रैल से शुरू होगा। तारामंडल में जाने वाले लोग अब थ्रीडी शो सहित एस्ट्रोनोमी एंड स्पेस गैलरी का भी लुप्त उठा सकेंगे। क्राउड क्रन्ट्रोल के लिए टिकट की बुकिंग ऑनलाइन की गई है। शो को हर दिन 8 शिफ्ट में दिखाया जायेगा। सभी शो एक घंटे का होगा। इसके अतिरिक्त वर्चुअल रियलीटी शो के लिए दर्शकों को अतिरिक्त 20 रुपये देने होंगे। पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान दी गई। बैठक में क्राउड कंट्रोल के अलावा यातायात प्रबंधन तथा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विमर्श किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

हर दिन आठ शिफ्ट में दिखाया जायेगा शो
प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने बताया कि पटना का तारामंडल शो का नियमित संचालन 10 अप्रैल से शुरू हो रहा है। तारामंडल अंतर्गत 3डी शो सहित एस्ट्रोनोमी एंड स्पेस गैलरी के भ्रमण पटनाइट्स भ्रमण कर सकेंगे। 3 डी शो 8 शिफ्ट में चलेगा। पहला शो 11 बजे, दोपहर 12 बजे, 1 बजे, 2.20 बजे, 3.20 बजे, 4.20 बजे, 5.20 बजे एवं 6.20 बजे होगा। शो देखने के लिए ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था की गई है। पटनाइट्स तारामंडल के ऑफिशियल साइट पर जाकर टिकट की बुकिंग करा सकते हैं।

शो के दौरान नहीं लगेगा जाम
आयुक्त कुमार रवि ने निर्देश दिया कि तारामंडल शो के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं होनी चाहिए। पार्किंग की समुचित व्यवस्था रहनी चाहिए। वाहन से आने वाले दर्शकों का प्रवेश बुद्ध मार्ग की ओर से तारामंडल में होगा। पैदल आने वाले दर्शक न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के बगल से तारामंडल में प्रवेश करेंगे। आयुक्त रवि ने कहा कि दर्शकों का प्रवेश एवं निकास पूर्णत: व्यवस्थित होना चाहिए। प्रवेश और निकासी के द्वार अलग अलग रहें और उसके लिए सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रहे।

बिना टिकट नहीं होगा प्रवेश
आयुक्त रवि ने परियोजना निदेशक को निर्देश दिया कि बिना टिकट किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। गैलरी में भी सुरक्षा कर्मी रहे और क्यू मैनेजर की व्यवस्था हो। बिजली विभाग निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करे। दर्शकों के लिए गेट पर हेल्पडेस्क की स्थापना की जाए। आगंतुकों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। विधि व्यवस्था साधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को तैनात की जाए।

बच्चों का निशुल्क मिलेगा प्रवेश
तारामंडल में 6 वर्ष से नीचे के बच्चे के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। 6 वर्ष से 14 वर्ष के बीच के बच्चों के लिए थ्री डी शो का 60 रुपये, 15 वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए 100 रुपये व विदेशी दर्शक के लिए 200 रुपये शुल्क रहेगा। समूह में आने वाले बच्चों के लिए 20 रुपये रखा गया है। समूह में न्यूनतम 20 बच्चों की संख्या होनी चाहिए।