- हाथरस कांड की निंदा करते हुए प्रकश बोले, आज करेंगे प्रदर्शन

PATNA: गुरुवार को प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन (पीडीए) को वंचित बहुजन अगाड़ी पार्टी के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर का साथ भी मिल गया। अंबेडकर बिहार में पप्पू यादव के पीडीए को अपना समर्थन देंगे। गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में दोनों नेताओं ने कांग्रेस को पीडीए के साथ आने का निमंत्रण दिया। अंबेडकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को संदेश भेजा गया है। हमारी कोशिश है कि कांग्रेस सहयोगी की भूमिका से बाहर आकर बिहार की राजनीति का नेतृत्व करे। उन्होंने सत्ता और विपक्ष के गठबंधन में सीटों का एलान नहीं होने पर आश्चर्य जताया। पप्पू की सराहना करते हुए अंबेडकर ने कहा कि पीडीए बनाकर उन्होंने बेहतर विकल्प देने की कोशिश की है। दोनों नेताओं ने हाथरस घटना की निंदा करते हुए कहा कि शुक्रवार को इस घटना के खिलाफ पीडीए के नेता सड़क पर उतरेंगे।

मिले मुआवजा और नौकरी

उन्होंने पीडि़त परिवार को पार्टी की ओर से दो लाख रुपए देने की घोषणा भी की। साथ ही सरकार से दो करोड़ रुपए मुआवजा और दोषियों के लिए फांसी की मांग की। जाप अध्यक्ष ने बिहार में सरकार और विपक्ष दोनों पर हमला करते हुए कहा कि एक ओर सांप्रदायिकता है, दूसरी ओर जातिवाद और तीसरी तरफ हमारे पीडीए का मानवतावाद है। पप्पू ने कहा कि चिराग पासवान अगर बीजेपी का साथ छोड़ते हैं तो वे उसका साथ लेंगे। अखलाक अहमद आदि मौजूद थे।