- गड़बड़ी करने वाले पीडीएस दुकानों की बन रही सूची

-खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने 31 तक सूची तैयार करने का आदेश

PATNA: बिहार सरकार खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अनाज वितरण में गड़बड़ी करने वाले जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। कई जिलों में जनसंवाद के दौरान लोगों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर संबंधित दुकानों की जिलावार सूची तैयार की जा रही है। खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने फ्क् दिसंबर तक दुकानों की सूची तैयार करने का आदेश सभी जिलों को दिया है। क्फ् जिलों में ख्ब्भ् दुकानों के बारे में शिकायतें मिली हैं, जिसकी सूची तैयार है। पूरे मामले की जांच डीएम स्तर से कराने के बाद विभागीय स्तर पर दोषी दुकानों के लाइसेंस रद्द होंगे।

काली सूची में डाला जाएगा

डीएम से क्0 जनवरी तक जांच रिपोर्ट मांगी गई है। 9 जिलों में ब्फ् दुकानों के बारे में अनाज वितरण में अनियमितता की ज्यादा शिकायतें मिली हैं, उन दुकानों की जांच का आदेश दिया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर ऐसे सभी दुकानों को काली सूची में डाला जाएगा। विभाग ने वैशाली, सिवान, गोपालगंज, कैमुर, रोहतास, औरंबागाद, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, बक्सर और भोजपुर जिलों से म्क् दुकानों के बारे में प्राप्त शिकायतों की जांच का आदेश दिया है। यदि जांच में दुकानदार के साथ-साथ क्षेत्रीय अफसर दोषी पाए गए तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।