aditya.jha@inext.co.in

anubhav.awasthi@inext.co.in PATNA:

पटना में एक जगह ऐसी है जहां पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर बिकता है। यही नहीं अगर आप 100-200 एमएल पेट्रोल लेना चाहेंगे तो नहीं मिलेगा। एक लीटर ही खरीदना आपकी मजबूरी है, क्योंकि आपके पास दूसरा कोई ऑप्शन नहीं है। अब आप कहेंगे ऐसी कौन सी जगह है जहां पेट्रोलियम कंपनी का भी वश नहीं चलता। जगह है पटना रेलवे स्टेशन। यहां पार्सल से जो भी बाइक आती है, उनसे सभी प्रकार का 'चढ़ावा' लेने के बाद बाइक स्टार्ट करने के लिए खुलेआम पेट्रोल भी बेचा जाता है। यह सब होता है जीआरपी और आरपीएफ की मिलीभगत से। मनमाने पेट्रोल की लगातार शिकायत मिलने पर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने स्टिंग ऑपरशन किया तब सच आया सामने।

दलालों का लगता है जमावड़ा

लखनऊ से एक बाइक पटना जंक्शन पार्सल गोदाम पहुंची। बाइक मालिक के साथ रिपोर्टर भी एक कॉमन मैन बनकर पहुंचा। बाइक को पार्सल घर से बाहर आने में हर कदम पर पैसा देना पड़ा। यहां तक बाइक की पैकिंग तक को खोलने के लिए 100 रुपए मांगे गए। पार्सल बाबू से लेकर जीआरपी आरक्षक के सामने सारा खेल चल रहा था, लेकिन सभी मौन थे। शायद हर कोई अपने हिस्से का इंतजार कर रहा था।

यहां तो हमारा रेट ही चलता है

रिपोर्टर - गाड़ी स्टार्ट करने के लिए पेट्रोल कहां मिलेगा?

दलाल - यहीं मिलेगा पेट्रोल।

रिपोर्टर - यहां कहां से मिलेगा?

दलाल - सब व्यवस्था हो जाएगा आप निश्चिंत रहिए।

रिपोर्टर- कितने रुपए लीटर बेचते हैं पेट्रोल?

दलाल - एक बोतल का एक सौ रुपए लगेगा।

रिपोर्टर- यह तो बहुत अधिक है।

दलाल- यहां तो इसी रेट में मिलता है। लेना है तो बताओ।

रिपोर्टर- एक बोतल में कितना पेट्रोल रहता है?

दलाल - एक बोतल में एक लीटर ही पेट्रोल रहता है।

रिपोर्टर- 200 एमएल नहीं मिलेगा क्या?

दलाल- यहां तो एक लीटर ही मिलता है।

रिपोर्टर- कहां से लाते हैं पेट्रोल।

दलाल - इससे आपको क्या मतलब है।

रिपोर्टर - पेट्रोल में कोई मिलावट तो नहीं है?

दलाल- नहीं।

मैं दानापुर मंडल को अभी सूचना देता हूं। पटना जंक्शन पर पेट्रोल बेचने वाले व्यक्ति को पकड़ कर कार्रवाई की जाएगी।

राजेश कुमार, सीपीआरओ