जिनके फुटेज निकाले गए हैं, उनमें से पांच की पहचान की जा चुकी है। अब पुलिस उन्हें सलाखों के पीछे भेजने में लगी है। तीन के खिलाफ वारंट भी लिया जा चुका है।

इनाम की होगी घोषणा

पटना पुलिस अपने स्तर से सारे प्रयास कर रही है। फोटोग्राफ्स में जिनके चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं उनके पीछे पुलिस लग चुकी है। उपद्रवियों की जांच के लिए बनी टीम के लीडर रूरल एसपी मनोज कुमार ने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो ऐसे लोगों की पहचान के लिए इनाम भी घोषित किया जाएगा। पहले तो इश्तेहार और कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

कार व बाईक की हुई पहचान

मनोज कुमार ने बताया कि कार और बाईक की पहचान हो चुकी है। इसमें उन लोगों का पता लगाना चुनौती है जिन लोगों ने अपनी गाडिय़ों बेच दी है। इसके लिए भी इंवेस्टिगेशन टीम काम कर रही है। हर दिन मॉनिटरिंग की जा रही है।