-सीतामढ़ी में कोरलहिया गांव के पास एनएच-77 पर हुआ हादसा, सुबह-सुबह मची चीख-पुकार

SITAMADHI/PATNA: सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर के म¨हंदवारा थाना के कोरलहिया के पास सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच- 77 पर कोरलहिया के पास बुधवार सुबह 9.45 बजे स्पीड में पिकअप और ऑटो के बीच टक्कर हो गई। इनमें पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वाले मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के बसंत गांव के निवासी थे। इनमें चार एक ही परिवार के थे। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हालांकि, ऑटो में सवार एक किशोर ¨जदा बच गया। उसको मामूली चोट आई। वहीं, पिकअप भी क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन, उसका चालक भाग निकला। जोरदार टक्कर से शव सड़क पर बिखर गए। दुर्घटना का कारण घना कुहासा बताया गया। मृतकों में मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के बसंत गांव निवासी स्व। चंद्रशेखर झा के पुत्र वुलेंद्र झा, उनकी बहू कविता देवी, ऑटो चालक रवि कुमार झा व उनकी मां ललन झा की पत्नी मीरा देवी, ऑटो का सहायक श्यामसुंदर महतो के पुत्र महेश महतो शामिल हैं।

लोगों ने किया जाम

घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच जामकर यातायात ठप कर दिया। मृतकों के स्वजनों व आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। इसकी सूचना पर एसडीपीओ(सदर) कुमार वीर धीरेंद्र , औराई के सीओ ज्ञान श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। घंटों मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया। प्रशासन पदाधिकारी और औराई के पूर्व विधायक रामसूरत राय ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। तब पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच ले गई। म¨हदवारा थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप व ऑटो को जब्त कर लिया।