PATNA: पीएमसीएच में बुधवार को प्रिंसिपल और जूनियर डॉक्टर के बीच मारपीट के बाद सुलग रही प्रतिशोध की आग थमने का नाम नहीं ले रही है।

गुरुवार को भी माहौल तनावपूर्ण रहा। जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल से मरीजों के लिए बाहरी डॉक्टरों की व्यवस्था की गई थी। हालांकि देर शाम जूनियर डॉक्टर काम पर लौट गए। इस बीच पीएमसीएच में एडमिट डॉ। आलोक से सीनियर डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता ने मिलकर हालचाल जाना।

अब उपाधीक्षक को धमकी

मालूम हो कि बैरिकेटिंग के विवाद को लेकर हुई मारपीट के बाद डॉ आलोक के सहयोग में जूनियर डॉक्टरों ने स्वास्थ्य सेवा में सहयोग देना बंद कर दिया था। इसके बाद हालात गंभीर हो गए और सीनियर डॉक्टरों ने मोर्चा संभाला। हालांकि व्यवस्था न बिगड़े इसे लेकर सिविल सर्जन ने लगभग भ्0 डॉक्टरों को रिजर्व रखा था। दूसरी तरफ पीजी डॉक्टरों की मीटिंग भी काफी देर तक चली जिसमें ये मामला छाया रहा।

वहीं प्रिंसिपल और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ा है। इधर, पीएमसीएच के सूत्रों की मानें तो उपाधीक्षक आर के जमायार को पिटाई की धमकी मिली है। इसके बाद वहां का माहौल और गंभीर हो गया है।