ब्रेथ एनालाइजर के साथ चार टीम का 24 घंटे चला ऑपरेशन

PATNA : होली को लेकर डीएम ने एक्साइज विभाग पर शिकंजा कस दिया है। साथ ही जिला के सभी थाना के एसएचओ को एक्टिव रहकर शराब की बिक्री, उत्पादन और सेवन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डीएम कुमार रवि ने बताया कि होली को लेकर 18 से 27 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अबतक 1183 स्थानों पर रेड करने के बाद 191 लोगों को अरेस्ट किया गया है।

चार टीमें हुई गठित

असिस्टेंट कमिश्नर संजय कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश पर चार टीम का गठन किया गया है। चारों टीम को ब्रेथ एनालाइजर भी दिया गया है, ताकि शराब सेवन करने वालों की जांच कर उसे गिरफ्तार किया जा सके। अवैध शराब की बिक्री, उत्पादन और सेवन करने वालों के संबंध में जिला में बनाए गए कंट्रोल रूम 0612-2219293 और 8544424150 पर सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वालों का नाम और नंबर गोपनीय रा जाएगा।

1800 लीटर विदेशी शराब जब्त

कंट्रोल रूम में मौजूद इंसपेक्टर आदित्य कुमार ने बताया कि सोमवार को मारुफगंज, मेहंदीगंज, दीदारगंज, नवादा, गोविंदपुर, पाटलिपुत्र स्टेशन के ट्रैक किनारे, दीघा नहर, दीघा भट्ठा के पास, राजीवनगर, अंटा घाट में रेड किया गया। इस दौरान 1800 लीटर विदेशी शराब, 2192 लीटर ताड़ी, 1006 लीटर चुलाई शराब और 5259 किलो जावा महुआ बरामद किया गया।

चार टीम का 24 घंटे रेड जारी है। हर हाल में अवैध शराब की बिक्री, बनाने और सेवन करने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा।

संजय कुमार,

सहायक आयुक्त, उत्पाद