पटना (ब्यूरो)। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नूतन परिसर के परीक्षा विभाग में शनिवार को एक तरफ सीनेट की बैठक चल रही थी। दूसरी ओर मुख्य दरवाजे के बाहर विभिन्न छात्र संगठनों का अपनी लंबित मांगों को लेकर दो घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन करते रहे। बाद में प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधि के साथ कुलपति प्रो। शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बातचीत हुई। जिसमें कुलपति ने सभी मांगों को समय बद्ध करने का आश्वासन दिया। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करने के बाद सीनेट की बैठक पूर्वाह्न 11 : 32 बजे परीक्षा विभाग में शुरू हो गई।

उधर छात्र संगठनों के लगभग सौ की संख्या में छात्र मुख्य दरवाजे से अंदर जाने के लिए पुलिस से भिड़ गए। इस दौरान छात्रों के बीच में से किसी ने मोबिल फेंक दिया। जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ा। इससे वहां अफरातफरी मच गई। कुछ देर के लिए बाहर में रणक्षेत्र बन गया। अभाविप के एचडी जैन कालेज के अध्यक्ष सौर्य पाठक को सिर पर गहरी चोट लगी और वह घायल होकर गिर गया। छात्रा तनू प्रिया, महाराजा कालेज के छात्र समीर ङ्क्षसह और राज्य बर्धन ङ्क्षसह, जदयू के कृष्णा कुमार तिवारी, अमिट सम्राट भी घायल हो गये।

Watch Video: https://www.facebook.com/reel/749188823908642


छात्र राजद के विवि अध्यक्ष सत्यजीत राज ने बताया कि वे लोग सभी छात्राओं को कन्या उत्थान राशि देने, विवि का नोडल सेंटर स्थापित करने, स्नातक व स्नातकोत्तर के मूल प्रमाणपत्र को 12 दिनों के अंदर निर्गत करने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन में जिला पार्षद भीम यादव और विद्यार्थी परिषद के छोटू सिंह, चंदन तिवारी, राज पांडेय आदि छात्र संघ चुनाव, लंबित परीक्षाओंं का शीघ्र आयोजन, महाराजा कालेज में विधि की पढ़ाई शुरू करने की मांग कर रहे थे। वहीं, एसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि समूह के छात्र और उनके साथ कई अन्य लोग सुरक्षा घेरा तोड़कर पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की करते हुए अंदर प्रवेश करने की कोशिश की। इस क्रम में पुलिस ने थोड़ी सख्ती बरतते हुए उन्हें हटाया। इससे थोड़ी भगदड़ मच गई जिससे एक या दो छात्र घायल हो गए।