पटना (ब्यूरो)। सिख पंथ के दसवें गुरु श्री गुरु गोङ्क्षवद ङ्क्षसह जी महाराज की 356 वीं जयंती को लेकर शनिवार की भोर पांच बजे कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी बलदेव ङ्क्षसह के अरदास के बाद तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब परिसर में जसवीर कौर की चौपाई साहिब की पाठ के बाद निकली। प्रभातफेरी में शामिल सिख संगत हाजीगंज, छोटी पटनदेवी गली होते बारा गली होते तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब लौटी।


प्रभात फेरी में शामिल महिलाएं, ब'चे-ब'िचयां एवं पुरुष शबद कीर्तन करते चल रहे थे। जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल से मार्ग गूंजते रहे। प्रभात फेरी का संचालन संयोजक इंद्रजीत ङ्क्षसह बग्गा व तेङ्क्षजदर ङ्क्षसह बग्गा ने किया। प्रभात फेरी में स्थानीय संगतों के अलावा पंजाब, मुंबई, हरियाणा व दिल्ली के भी संगत थे।


प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार जगजोत ङ्क्षसह ने बताया कि रविवार को तख्त साहिब से भोर में निकलने वाली प्रभात फेरी हाड़ी साहिब गुरुद्वारा दानापुर जाएगी। सोमवार को बड़ी प्रभात फेरी से ग्यारह दिवसीय प्रभात फेरी का समापन होगा। मंगलवार को अखंड पाठ की समाप्ति के बाद दोपहर एक बजे गायघाट गुरुद्वारा से निकला नगर कीर्तन शाम पांच बजे तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचेगा। प्रबंधक समिति के महासचिव सरदार इंद्रजीत ङ्क्षसह ने बताया कि गुरु गोङ्क्षवद ङ्क्षसह की जयंती का मुख्य समारोह 29 दिसंबर को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मनाया जाएगा।