PATNA: बिजली कंपनी के अधिकारियों की मंगलवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि पीएमसीएच में अब प्री पेड बिजली मीटर लगाया जाएगा। इसके साथ ही बिजली बिल भुगतान को लेकर यह भी तय हुआ कि सरकारी महकमे भी अब हर महीने बिजली बिल का भुगतान करेंगे। वर्तमान में ऐसी व्यवस्था नहीं है। कई सरकारी महकमे एक-एक वर्ष के बिजली बिल का भुगतान एक बार में करते हैं। बिजली कंपनी का कहना है कि आम तौर पर सरकारी महकमे से संबंधित बिजली बिल भुगतान की प्रक्रिया नवंबर से आरंभ होती है। यह प्रक्रिया मार्च से पहले पूरी नहीं होती है। इससे बिजली कंपनी को नुकसान होता है। बिजली कंपनी ने कई सरकारी महकमे के बारे में यह सुझाव दिया कि वहां प्रीपेड बिजली मीटर लगवा दिया जाए। मुख्यसचिव की बैठक में पांच सरकारी महकमे के बिजली भुगतान का मामला अनियमित रहने पर चर्चा हुई। इसमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, नगर विकास, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण और लघु जल संसाधन विभाग शामिल है। इन महकमों से संबंधित बिजली बिल की बकाया राशि पर भी बैठक में चर्चा हुई।