-अनुदान वितरण में गड़बड़ी करने का है आरोप

-जेपीयू के कई पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों की बढ़ी बेचैनी

PATNA/CHAPRA: जयप्रकाश विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में करोड़ों रुपए के अनुदान वितरण में हुए गड़बड़ी मामले में विजिलेंस ने कार्रवाई की है। टीम ने शनिवार को महजरूल हक डिग्री कॉलेज, तरवारा (सिवान) के प्रिंसिपल डॉ किशोर पांडेय को अरेस्ट कर लिया है। प्रिंसिपल पर अनुदान वितरण में गड़बड़ी करने का आरोप है।

इस मामले में निगरानी की यह तीसरी अरेस्टिंग है। इससे पहले निगरानी के डीएसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने गत दिनों डॉ। पीएन सिंह कॉलेज के एक्स प्रिंसिपल डॉ। राजेंद्र किशोर कुमार गोकुल को अरेस्ट किया था। उन्हें शनिवार को मुजफ्फरपुर स्थिति निगरानी कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। इन अरेस्टिंग से अनुदान घोटाले में नामजद अभियुक्त प्रिंसिपल, विश्वविद्यालय के एक्स अफसर और वर्तमान पदाधिकारियों में बेचैनी काफी बढ़ गई है।