PATNA: अपराधियों से डीलिंग करना हो या फिर ऐश करना हो तो कैदियों को पटना मेडिकल कॉलेज याद आता है। तबियत खराब होने का बहाना बनाकर वह पीएमसीएच पहुंच जाते हैं और यहां डीलिंग के साथ ऐश करते हैं। एसएसपी ने बीमारी का बहाना कर कैदियों के ऐश करने का मामला उजागर किया है। पुलिस ने शुक्रवार को कैदियों के आधा दर्जन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। तीन कैदियों के पास से स्मार्ट फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस पांचों से पूछताछ कर रही है।

ऐसे चलता था पूरा खेल

जेल से जुड़े सूत्रों की मानें तो कैदी जब बीमारी का बहाना करते हैं तो पहले उसे जेल के अस्पताल में ले जाया जाता है। वहां तैनात डॉक्टर उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज रेफर कर देते हैं। एसएसपी को सूचना निल रहीं थी की पीएमसीएच कैदियों के लिए ऐशगाह बना है। कैदी क्राइम के साथ गलत कारोबार की रील करते हैं। एसएसपी मनु महाराज ने शुक्रवार को एक टीम बनाकर छापेमारी कराई गई इलाजरत कैदी नीरज सिंह के पास से पुलिस ने महगा स्मार्टफोन एक एपल के साथ एक और वही कुंदन सिंह और रणवीर यादव के पास से पुलिस ने एक-एक मोबाइल बरामद किया हैं । कुंदन सिंह बेऊर जेल में ट्रांसपोर्टर हत्याकांड में सजा काट रहा है वही नीरज सिंह भी बेऊर जेल का कैदी है जबकि रणवीर यादव, खगडि़या जेल का कैदी हैं।