PATNA : गांधी मैदान के चारों तरफ क्लॉक वाइज वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था को प्रकाश पर्व तक स्थगित किया जा रहा है। इसे शुक्रवार से ही लागू किया जाएगा। मालूम हो कि स्मार्ट सिटी की तैयारी को लेकर यह एक्सपेरिमेंट किया गया था। इसके प्रभावों को देखने वाली कमेटी ने कुछ सुझाव दिए हैं इसे लागू करने के लिए फिलहाल ट्रैफिक व्यवस्था को पूर्ववत किया जा रहा है। पटना के डिविजनल कमिश्नर आनंद किशोर ने आदेश देते हुए ट्रैफिक को पहले की तरह टू वे करने का आदेश दिया है। प्रकाश पर्व के बाद दिए हुए सुझावों को लागू कर इस रास्ते को वन वे किया जा सकता है। इसे वन वे करने के लिए सड़क पर जेब्रा क्रॉसिंग की व्यवस्था, सड़क का रिस्ट्रक्चर, वाहनों की कैटेगरी के हिसाब से लेन तय करना जैसे बदलाव शामिल हैं।